12 मई, 2009

सड़क जाम से बढ़ी परेशानी

अतिक्रमण व सड़क किनारे सईकिल, मोटरसाईकिल एवं अन्य वाहन खड़ा करने के चलते नवगछिया शहर के विभिन्न चौराहों पर प्रतिदिन जाम लग जाता है। जाम हटने में काफी समय लग जाता है। जाम के कारण सबेरे कार्यालय जानेवाले लोगों व स्कूल से वापस लौटनेवाले छात्रों को जाम में काफी देर रूकना पड़ता है। उधर एक साथ कई ट्रकों के गुजरने से वैशाली चौक पर जाम लग जाता है और राहगीरों को खासी परेशानी होती है। उधर चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से इन जाम को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया जाता है जिससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो जाती है। स्थानीय लोगों ने समस्या के समाधान के लिए मुख्य चौक -चौराहों पर नियमित रूप से ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग की है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार