15 जनवरी, 2010

बसु की हालत अब भी अत्यंत गंभीर

वयोवृद्ध माकपा नेता ज्योति बसु की हालत आज भी अत्यंत गंभीर बनी हुई है। साल्टलेक स्थित एएमआरआई अस्पताल में 95 वर्षीय माकपा नेता के इलाज के लिए गठित आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के एक सदस्य डॉ. सुश्रुत बनर्जी ने आज यहाँ यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया बसु की हालत अत्यंत गंभीर है। कल शाम उन्हें दो घंटे के लिए हीमो-डायलिसिस पर रखा गया। उनकी ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ गई है।

बनर्जी ने बताया कि बसु के हृदय और गुर्दों की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आया है। हृदय और गुर्दों की बिगड़ती कार्यप्रणाली के मद्देनजर कल बसु को दो घंटे के लिए हीमो-डायलिसिस पर रखा गया था।

उन्होंने बताया कि न्यूमोनिया के संक्रमण की वजह से एक जनवरी को अस्पताल में भर्ती किए गए बसु की हालत अगर ठीक रहती है तो आज दोपहर एक बार फिर उन्हें दो घंटे के लिए हीमो-डायलिसिस पर रखा जाएगा।

बनर्जी ने बताया कि बसु का रक्तचाप स्थिर रखने के लिए डॉक्टरों ने उन्हें दी जाने वाली ‘आयनोट्रोप’ की खुराक बढ़ा दी है। मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य की समीक्षा 11 बजे फिर करेगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार