13 मई, 2009

स्वाईन फ्लू के अफवाह से बचें - डीएम

बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से स्वाईन फ्लू के विषय में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इससे बचने के उपाय, उपचार आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार मल्ल, सिविल सर्जन डा। प्रतिमा मोदी, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. विनय कुमार मिश्रा, फिजिसियन डा. विजय कृष्ण समेत अधिकारी शामिल हुए। डीएम से लोगों को अफवाह से बचने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त रोग के प्रति पूरी तैयारी की गयी है। मरीज को रखने के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में अलग वार्ड की व्यवस्था की गयी है। साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को भी सतर्क कर दिया गया है। रैपिड रिस्पांस टीम के गठन करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार