13 मई, 2009

लोकसभा चुनाव संपन्न, 16 मई को नतीजे

सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 86 संसदीय सीटों के लिए बुधवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया। इसके साथ ही इस चरण में 1,432 उम्मीदवारों का चुनावी फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बंद हो गया।

इस चरण में हिमाचल प्रदेश की चार, जम्मू एवं कश्मीर की दो, पंजाब की नौ, उत्तरप्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 11, तमिलनाडु की 39, उत्तराखंड की पांच और चंडीगढ़ व पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान हुआ।

आज के मतदान के साथ ही वित्तमंत्री पी. चिदंबरम, पंचायती राज मंत्री मणिशंकर अय्यर, मोहम्मद अजहरुद्दीन और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरुण गांधी, मेनका गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू, विनोद खन्ना, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पीपुल्स कांफ्रेस के सज्जाद लोन और समाजवादी पार्टी (सपा) की जया प्रदा का चुनावी फैसला भी ईवीएम में बंद हो गया।

पांचवे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही 15वीं लोकसभा के गठन के लिए पांच चरणों तक चला यह चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया। मतगणना 16 मई को होगी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार