17 मई, 2009

विनम्र मनमोहन ने आडवाणी से मांगा सहयोग

कांग्रेस की जबर्दस्त जीत से उत्साहित प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नये अध्याय की शुरूआत के लिए मुख्य विपक्षी दल भाजपा से सहयोग मांगा है.

सिंह ने विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी से कहा, ''हमें सरकार और मुख्य विपक्षी दल के बीच संबंधों के नये अध्याय की शुरूआत करनी चाहिए. हमें आपसे सहयोग चाहिए. '' प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आडवाणी ने संप्रग की जीत की बधाई देने के लिए मनमोहन को फोन किया था.

इससे पहले कांगेस की जीत पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में सिंह ने वाम दलों और अन्य धर्म निरपेक्ष दलों से कहा कि वे पुराने मतभेदों को भुलाकर मजबूत और स्थिर सरकार के गठन के लिए साथ आयें. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ प्रेस कांफ्रेंस में कहा ''मुझे उम्मीद है कि सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां पुराने मतभेदों को भुलाकर साथ आयेंगी ताकि देश को मजबूत स्थिर और सार्थक सरकार दी जा सके. हम कामरेडशिप की भावना से काम करेंगे. ''

सिंह ने वाम दलों और अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों को दिये संदेश में कहा ''हम सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित करते हैं कि वे इस समय दुनिया को दिखा दें कि ऐसे समय में जबकि विश्व गंभीर संकट से जूझ रहा है, हम एकजुट राष्ट्र के रूप में खड़े हैं. ''

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार