20 मई, 2009

मेट्रिक परीक्षा फल घोषित

बिहार बोर्ड के मेट्रिक परीक्षा फल बीस मई बुधवार को साम चार बजे बिहार सरकार के मंत्री हरि नारायण सिंह ने इन्टरनेट पर प्रसारित कर दिया । इस बार सारे बिहार का मेट्रिक परीक्षा फल एक साथ प्रकाशित हुआ है। जिसे इन्टरनेट की वेब साईट http://biharboard.bih.nic.in/Scripts/GetMR2009.ऐएसपी पर देखा जा सकता है।
इस बार के रिजल्ट में जो फेल हुए हैं उनमें से अधिकांश परीक्षार्थी गणित विषय में फेल हुए हैं। प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वालों की संख्या काफी कम है।
अपने अपने परिणाम जानने के लिए आज शहर के सभी नए पुराने कैफे में छात्रों की भीड़ लगी थी। शहर में आज कई जगह रिजल्ट दिखाने के लिए लोगों ने कंप्युटर और लेपटोप लगाये थे। प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले मृत्युंजय कुमार आरोही बहुत खुश थे लेकिन फेल करने वाले काफी निराश नजर आए।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार