28 मई, 2009

विजय घाट में आवागमन बाधित

कोशी नदी में अचानक हुई जल वृद्धि से विजय घाट में आज अचानक दो बजे इसका असर हुआ . इस जल वृद्धि से विजय घाट में लगे पीपा पुल के बाहर काफी दूर तक पानी फ़ैल गया . जिसके फलस्वरूप आवागमन बाधित सा हो गया है. जो लोग सुबह उस पर से इस पार आए थे उनका उस पार जाना मुस्किल हो गया . किनारे में छाती भर पानी हो जाने से लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत तो महिलाओं को और बच्चों को हो रही है। सामान ले जाना दूभर हो गया है।
इस पीपा पुल के सहारे कई जिलों का भागलपुर जिला से संपर्क रहता है जो अब टूटने की स्थिति में है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अविलम्ब मोटर बोट या नौका उपलब्ध कराया जाय.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार