21 मई, 2009

याद किए गए देश के स्वप्नद्रष्टा राजीव गांधी

गंगा पार में गुरूवार को जगह- जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इक्कीसवीं सदी के भारत का सपना देखने और आधुनिक भारत की नींव रखनेवाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई। गोपालपुर विधानसभा में तीन स्थानों पर पार्टी की ओर से पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं व समर्थकों को शहरी क्षेत्र में पार्टी दफ्तर का अभाव खला। जिला महासचिव शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने कार्यालय के अभाव में हरनाथचक स्थित आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया। पुण्यतिथि समारोह में नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह, मिथलेश प्रसाद सिंह, मुरलीधर सिंह, शंभू सिंह के अलावा लगभग बीस कार्यकर्ता शरीक हुए। लत्तीपाकर स्थित गोपालपुर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक ने पुण्य तिथि को उर्जा दिवस के रूप में मनाते हुए कहा कि राजीव गांधी के नीतियों पर चलकर पार्टी ने लोकसभा चुनाव में देशभर में बेहतर प्रदर्शन के बल पर दूसरी बार केन्द्रीय सत्ता में काबिज होने का मौका पाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं की आंखें नम हो गईं। स्व. गांधी की तस्वीर देख कई कार्यकर्ता भाव विह्वल होकर रोने लगे। पुण्यतिथि समारोह में अपूर्व कृष्ण सिंह, परमानंद सिंह, अशोक कुमर सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। हरनाथचक स्थित अरविन्द मेमोरियल स्कूल में पार्टी नेता अमरेन्द्र सिंह मुन्ना ने स्कूली बच्चों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार