18 मई, 2009

फिर अपर सर्किट छूने की वजह से बाजार दिन भर के लिए बंद

खुलते ही अपर सर्किट छूने के बाद सेंसेक्स 11 बजकर 55 मिनट पर फिर खुला। लेकिन तुरंत बाजार ने 14273 प्वाइंट के स्तर कॊ छू लिया। यानी बाजार 2100 प्वाइंट उछलकर 17.2 फीसदी पर जा पहुंचा। इसके चलते बाजार में कारॊबार दिन भर के लिए बंद कर दिया गया है। सेंसेक्स के इतिहास में पहली बार अपर सर्किट पर पहुंचने की वजह से बाजार में कारॊबार बंद करना पड़ा है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार