07 मई, 2009

हरियो गांव में फिर हत्या से अशांति

बिहपुर प्रखंड के हरियो गांव में गुरुवार को एक बार फिर गोली एवं बमों की आवाज से थर्रा गया। हरियो गांव को एक बार फिर से अशांति की आगम झोकने के इरादे से अपराधियों ने पुलकित सिंह के घर घुसकर उसकी पत्‍‌नी जीवा देवी (48 वर्ष) एवं पुत्र मंटू कुमार की गोली एवं बम मारकर मौत के घट उतारकर आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर इंसपेक्टर शत्रुघ्न सिंह, थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, झण्डापुर ओपी प्रभारी सुरेश सिंह, अनि संजय गुप्ता एवं सअनि मैनेजर सिंह पुलिस बलों एवं सैप जवानों के साथ मौके पर पहुंच मामले की जाँच की। पुलिस ने मौके पर तीन जिंदा कारतूस, पांच खोखे एवं बम का सुतली बरामद किया। दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।
पीड़ित पक्ष हरियो पंचायत के वर्तमान मुखिया विभाकर पासवान का समर्थक बताया जा रहा है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों का पीड़ित पक्ष एवं मुखिया दोनों से अदावत चल रहा था। सूत्रों ने बताया कि गोली माने वाले अपराधी गांव के एवं कुछ बाहरी भी है। अपराधियों का अगला टारगेट पुन: मुखिया समर्थक अथवा खुद मुखिया के होने की चर्चा गावं मे हो रही है। थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दारने इस हत्याकांड में शामिल अपराधियो को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया। घटना को लेकर गुरुवार को हरियो गांव में मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार