08 मई, 2009

गर्मी ने 10 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया

शुक्रवार वर्ष 2009 का सबसे गर्म दिन रहा। तापमान बढ़कर 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। नमी मात्र 16 प्रतिशत ही था, जिससे लोगों ने जलन महसूस की। गुरुवार को तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग ने एक दो दिन में और भी तापमान बढ़ने की संभावना जताई है। मई माह में इतनी गर्मी कभी रिकार्ड नहीं की गयी थी। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 13 मई को हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है।

बिहार कृषि महाविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक बीरेन्द्र कुमार का कहना है कि इस बार गर्मी ने बीते 10 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। 10 वर्ष पूर्व मई माह में अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस हुआ करता था जो अभी बढ़कर 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में और भी बढ़ोत्तरी होगी। आसमान में बादल छाया रहेगा और 13 मई को हल्की बारिश होगी। लेकिन तापमान में फिलहाल कोई कमी नहीं आने की संभावना है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार