25 अप्रैल, 2009

गृह विधानसभा क्षेत्र में कार्मिकों की पोस्टिंग नहीं

चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह विधानसभा क्षेत्र में कार्मिकों की पोस्टिंग नहीं होगी। मतदान कर्मियों के बीच द्वितीय नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू हो गया है। 28 अप्रैल को तीसरे नियुक्ति पत्र में मतदान कर्मियों को बूथ का पता चलेगा। कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभारी गिरिजेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि सभी चुनाव प्रेक्षकों और डीएम की उपस्थिति में रैण्डमाइजेशन से कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्ति के बाद प्रेक्षक ने सूची को लाक कर दिया है। इस बार जो कर्मी जिस विधानसभा के रहने वाले तथा काम करने वाले होंगे उस विधानसभा में उसकी ड्यूटी नहीं लगायी गयी है। द्वितीय नियुक्ति पत्र में सिर्फ कर्मचारियों को यह जानकारी मिलेगी कि उनको किस अनुमंडल में योगदान देना है। बूथ की जानकारी 28 को मिलेगी। कार्मिक विभाग ने बताया कि सात विधानसभाओं में 1779 बूथों के लिए पीठासीन पदाधिकारी सहित तीन पोलिंग अफसरों का पत्र निर्गत किया गया है। जिस बूथ पर पांच सौ से कम मतदाता हैं वहां तीन, जहां 1200 मतदाता हैं वहां चार तथा 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों पर पांच कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है। नियुक्ति पत्र के साथ उनका फोटोयुक्त परिचय पत्र भी भेजा रहा है। कुल 8666 कार्मिकों के बीच पत्र तैयार हुआ है। इस बार सभी बूथों पर कैमरामेन और सहायक भी लगेंगे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार