03 अगस्त, 2012

पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच अब आपकी कार पानी से भी चल सकेगी। वो भी पानी से चलाकर आप अपनी कार से पेट्रोल से ज्यादा एवरेज पा सकेंगे। इस चौकाने वाली बात को पढ़कर अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे संभव है, लेकिन जनाब पानी से चलने वाली कार की खोज हो चुकी है। पानी की बूंदों से फर्राटा भरने का ये काम एक इंजीनियर की खोज का नतीजा है।
पाकिस्तान के एक इंजीनियर वकार अहमद ने एक ऐसी कार बनाई है जो पेट्रोल की जगह पानी से चलती है। इसने प्रत्यक्षदर्शियों को आश्चर्य में डाल दिया है।
समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक पाकिस्तान के एक इंजीनियर वकार अहमद ने राजधानी इस्लामाबाद में सांसदों, वैज्ञानिकों और छात्र-छात्राओं के सामने अपनी पानी से चलने वाली कार का प्रदर्शन किया। वकार ने ईंधन के रूप में पानी का इस्तेमाल कर अपनी कार चलाई। वकार का कहना था कि कारों को ईंधन के रूप में पेट्रोल और सीएनजी की जगह पानी का इस्तेमाल कर चलाया जा सकता है। पानी से चलने वाली इस कार को देखकर प्रत्यक्षदर्शी जहां अचम्भित थे वहीं मंत्रीमंडल की उप समिति ने इस 'वाटर फ्यूल किट प्रोजेक्ट' की प्रशंसा की।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार