03 जुलाई, 2012

मेला स्पेशल कई ट्रेन चलेंगी

श्रावणी मेला के दौरान हर वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी कई मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जाएंगी। वहीं कई गाड़ियों का सेवा विस्तार किया गया है। डीआरएम आसनसोल एके झा के अनुसार इस दौरान गोरखपुर-सुल्तानगंज, जसीडीह वाया छपरा एक्सप्रेस, पटना जसीडीह एक्सप्रेस, गया-जसीडीह वाया पटना एक्सप्रेस, मुजफ्फपुर-जसीडीह एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन डाउन में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को और अप में शनिवार, रविवार व सोमवार को ट्रेन चलेगी।
वहीं दरभंगा-जसीडीह एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन डाउन में मंगलवार व बुधवार और अप में बुधवार व मंगलवार को, आसनसोल-पटना सप्ताह में दो दिन अप में सोमवार व शनिवार व डाउन में मंगलवार व शनिवार को तथा आसनसोल-पटना सप्ताह में एक दिन अप में शुक्रवार और डाउन में शनिवार को चलेगा, जबकि साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी रविवार को मेला स्पेशल के तौर पर चलाया जाएगा। इसके अलावा गया-जमालपुर व क्यूल-जमालपुर सवारी गाड़ी को सुल्तानगंज तक विस्तार किया गया है। वहीं जसीडीह-टाटा नगर वाया आसनसोल 4 जुलाई 3 अगस्त तक रविवार छोड़कर चलाया जाएगा। आसनसोल-जसीडीह तथा जसीडीह-बैजनाथधाम सवारी गाड़ी का फेरा बढ़ाया गया है। इसके अलावा पटना-मालदा साप्ताहिक, भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक, गया-कामख्या साप्ताहिक, नई दिल्ली- फरक्का साप्ताहिक व भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ ट्रेनों का मेला के दौरान सुल्तानगंज में ठहराव दिया गया है। जसीडीह में राजधानी अप व डाउन, पूर्वा अप व डाउन व जन शताब्दी अप व डाउन ट्रेनों को छोड़कर हर ट्रेन कम से कम 5 मिनट रुकेगी।
जबकि हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस, हावड़ा-इलाहाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-मोकामा सवारी गाड़ी, सियालदह-मुज्जफपुर सवारी गाड़ी व टाटा-दानापुर एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त जनरल डिब्बा जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार