11 जून, 2012
सियाचिन पर भारत-पाकिस्तान की वार्ता शुरू
भारत और पाकिस्तान ने सियाचिन ग्लेशियर विवाद का कोई समाधान निकालने के लिए सोमवार को दो दिवसीय बातचीत शुरू की। पाकिस्तानी सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी ने एक भारी हिमस्खलन में लगभग 140 सैनिकों के मारे जाने के बाद दुनिया के इस सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र को सैन्य मुक्त करने का आह्वान किया है। अधिकारियों ने कहा है कि दोनों देशों के रक्षा सचिव, विवाद के समाधान के कई प्रस्तावों की समीक्षा करेंगे।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस्लामाबाद के निकट रावलपिंडी शहर में हो रही इस बातचीत में भारतीय रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा भारतीय प्रतिनिधमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व वहां की रक्षा सचिव नर्गिस सेठी कर रही हैं।आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दोनों रक्षा सचिवों ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत से पहले अकेले में बातचीत की। रक्षा अधिकारियों के अलावा सैन्य अभियानों के महानिदेशक और विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी बातचीत में हिस्सा ले रहे हैं।सियाचिन ग्लेशियर विवाद उस समय सुर्खियों में आया, जब अप्रैल के प्रारम्भ में एक पाकिस्तानी सैन्य शिविर पर भारी हिमस्खलन हुआ, परिणामस्वरूप 140 सैनिकों और असैन्य ठेकेदारों की बर्फ के नीचे दबने से मौत हो गई।उसके बाद से ही लम्बे समय से लम्बित इस विवाद के समाधान के लिए आह्वान किए जा रहे हैं, जहां विपरीत मौसम के कारण जितने सैनिक मारे गए हैं, उतने लड़ाई में नहीं।दोनों देशों ने इस मुद्दे पर कई वार्ताएं की हैं, लेकिन वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं। दोनों देशों ने इस मुद्दे पर पिछली बातचीत 2011 के मध्य नई दिल्ली में की थी, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई थी।कयानी ने 18 अप्रैल के हिमस्खलन के बाद सियाचिन का दौरा किया था और टकराव के अंत के लिए बातचीत का आह्वान किया था और कहा था कि ग्लेशियर को सैन्यमुक्त किया जाना चाहिए।कयानी ने कहा था, "दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण सहअस्तित्व बहुत जरूरी है, ताकि दोनों पक्ष अपने लोगों की बेहतरी पर ध्यान केंद्रित कर सकें। दोनों देशों को एकसाथ मिल बैठकर सियाचिन सहित सभी मुद्दे सुलझा लेने चाहिए।"
ध्यान दें
प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .
लोकप्रिय समाचार
-
जान-माल पर ख़तरे की आशंका के मद्देनज़र सरकारी अंगरक्षक पाने वाले 'वीआईपी' श्रेणी के लोग सबसे ज़्यादा बिहार में हैं. इनकी संख्या...
-
पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा और भंवरी देवी के सीडी कांड के बाद राजस्थान में एक और अश्लील सीडी के चलते भूचाल आ गया है। बाड़मेर के कांग...
-
मुंबई की रेव पार्टी का मामला अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं है कि हैदराबाद की एक रेव पार्टी का एक मामला सामने आया है। शहर के हयातनगर में पुलिस ...
-
देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान 19 जुलाई को होगा। शीर्ष संवैधानिक पद के लिए चुनावी प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो जाएगी। मुख्य चु...
-
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने रविवा र को भारत की धनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत 450 साल पुरानी मुगल काल क...
-
रेलवे टिकटों के आरक्षण को दलालों के चंगुल से मुक्त कराने के प्रयासों के तहत रेलवे ने आरक्षण काउन्टरों पर विशेष जांच शुरू की है। इसके अलावा व...
-
ओलंपिक खेलों में लगातार छह बार गोल्ड मेडल पाने की वजह से हम हॉकी को राष्ट्रीय खेल मान लेते हैं। वास्तविकता यह है कि देश में किसी खेल को राष्...
-
असम के राजस्व मंत्री भूमिधर बर्मन ने शनिवार को कहा कि राज्य की 499.79 एकड़ जमीन पर बांग्लादेश ने अवैध कब्जा कर रखा है। बर्मन ने कहा कि बांग्...
-
केशूभाई पटेल ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। केशूभाई की पार्टी का नाम गुजरात परिवर्तन पार्टी होगा।पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र ...
-
एकदम बेरहम और अमानुषिक तौर-तरीकों द्वारा पैर से मासूम बच्चों के इलाज का ढोंग करने वाले बाबा जामुन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस तथाकथ...