08 जून, 2012

यूपी बोर्ड: 10वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियां अव्वल

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं कक्षा के परिणाम शुक्रवार दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया। इसे आप वेबसाइट http://upresults.nic.in/ को लॉग ऑन कर देख सकते हैं।

पूजा यादव और आकांक्षा सिंह ने सर्वाधिक 96.57 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में अव्वल स्थान पाया है। दोनों लड़कियां बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं। लड़कों में अन्ना यादव ने 96.50 प्रतिशत अंक पाकर बाजी मारी। अन्ना औरैया के सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र है। परीक्षा का कुल परिणाम 83.75 प्रतिशत रहा। इसमें छात्राओं का प्रतिशत 88.95 और लड़कों का 76.91 रहा।

परीक्षा में 37 लाख 40 हजार के करीब परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। प्रवेश पत्र में गड़बड़ी के कारण लगभग चार लाख छात्र शुरुआती परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे। हालांकि कई परीक्षार्थी एक विषय की परीक्षा छोड़ने के बाद दूसरे विषयों में शामिल हुए।

परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को समाचार अब तक की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार