27 अप्रैल, 2012

पत्रकार को थप्पड़ मारने पर आसाराम बापू के खिलाफ केस

लखनऊ। संत आसाराम बापू एक बार विवाद में घिर गए हैं। यूपी में एक पत्रकार को थप्पड़ मारने के आरोप में आसाराम बापू और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।मामला उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का है, जहां गुरुवार को रोहित गुप्ता नाम के एक पत्रकार ने बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पत्रकार का आरोप है बाबा और उनके समर्थकों ने उसके साथ मारपीट की और गालियां भी दीं। इतना ही नहीं बाबा के लोगों ने उनका कैमरा तक छीन लिया।
पत्रकार एक न्यूज चैनल में काम करता है और वह बाबा के कार्यक्रम की कवरेज के लिए गया था। उसने बताया कि वह आसाराम बापू लाल बत्‍ती वाली गाड़ी की कवरेज कर रहा था, इसी पर बाबा भड़क उठे और उन्होंने अपने लोगों से मुझे पकड़ने के लिए कहा।बाबा के समर्थकों ने पहले तो उससे कैमरा मांगा, जब कैमरा नहीं दिया तो उसके साथ मारपीट की गई। पत्रकार ने बापू के खिलाफ थाने के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार