08 नवंबर, 2010

ऊँट और घोड़े ले जाना चाहते हैं ओबामा!

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत से ऊँट और घोड़े अपने देश ले जाना चाहते हैं। राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के दौरान ओबामा राष्ट्रपति के अंगरक्षकों से काफी प्रभावित हुए, जो उन्हें अपने साथ लेकर प्रांगण में ले गए, जहाँ राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनका स्वागत किया।

अति विशिष्ट व्यक्तियों के साथ मौजूद अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति के साथ बातचीत के दौरान ओबामा ने राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की तारीफ की और मजाक में कहा कि वह कुछ ऊँट और घोड़े अमेरिका ले जाना चाहते हैं, जिस पर वहाँ मौजूद मेजबान मुस्कुरा पड़ेबराक राष्ट्रपति भवन की भव्यता और अपने औपचारिक स्वागत से काफी प्रभावित हुए।

अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत ऊँट पर सवार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 30 जवानों ने किया। इन जवानों ने कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर ओबामा के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज के दौरान वाद्य यंत्र बजाए थे। ओबामा ने ‘ऊँट बैंड’ को बेहतरीन बताया था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार