
23 अगस्त, यही वो तारीख है जिस दिन हमारे घर खुशियों की हो सकती है बरसात। इस दिन आप जिस काम की करेंगे शुरूआत, उसमें दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर सकते हैं आप, क्योंकि इस दिन से ही शुरु हो रहा है गणपति की आराधना का पर्व।
इस दिन पुरे देश में यह पर्व हर्षोल्लाश के साथ मनाया जाएगा। हर जगह इसकी तैयारियां शुरू हो गई है।