08 नवंबर, 2010

बापू की आत्मकथा और चरखे से अभिभूत ओबामा

महात्मा गाँधी को अपना आदर्श और दुनिया का हीरो बताने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जब बापू की समाधि स्थल पहुँचे तो उन्हें विशेष तौर पर केरल से मँगाया गया गुलाब की लकड़ी से बना चरखा भेंट किया गया।

महात्मा गाँधी समाधि स्थल (राजघाट) के सचिव रजनीश कुमार ने कहा, ‘आमतौर पर जब कोई विशिष्ठ अतिथि समाधि स्थल आते हैं तो उन्हें गाँधी की प्रतिमा भेंट की जाती है लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए विशेष तौर पर केरल से मँगाया गया गुलाब की लकड़ी से निर्मित चरखा भेंट किया गया।’

राजघाट पर करीब 20 मिनट तक रूके ओबामा ने गाँधी समाधि के बारे में कई छोटी छोटी जानकारी प्राप्त करने में रूचि दिखाई।

कुमार ने कहा, ‘ओबामा ने मुझसे पूछा कि प्रतिदिन समाधि स्थल पर कितने लोग आते है। राजघाट के खुलने और बंद होने का समय क्या है। यह सप्ताह में किस दिन बंद होता है।’

यमुना के किनारे बने बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यहाँ ओबामा को तीन पुस्तकें भेंट की गई जिनमें बापू की आत्मकथा, सुशीला नैय्यर लिखित द माइंड आफ महात्मा गाँधी और महात्मा गाँधी एंड 100 डेज शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति को ‘एक्रिलिक’ की बनी गाँधी की प्रतिमा एवं सात बुराइयों को दर्शाने वाले खादी से बना रोल भी भेंट किया गया।

ओबामा भी अपने साथ गाँधी समाधि स्थल के लिए बापू के जीवन से प्रभावित मार्टिन लूथर किंग की याद में वाशिंगटन डीसी में बन रहे स्मारक में इस्तेमाल एक पत्थर का टुकड़ा लाए थे। ओबामा दंपति ने कहा कि वे गाँधी की ‘महान आत्मा’ को हमेशा याद रखेंगे, जिन्होंने शांति, संयम और प्यार के संदेश से पूरी दुनिया को बदल दिया था।

बराक ओबामा ने आज आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘जिस महान आत्मा ने अपने शांति, संयम, प्यार के संदेश से पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया, हम उसे हमेशा याद रखेंगे। उनके निधन को 60 से अधिक साल गुजरने के बाद भी उनकी आभा दुनिया को प्रेरणा देती है।’

20 मार्च 2006 को राजघाट आगमन पर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा था, ‘हम सभी स्थानों पर मानवता में अमूल्य योगदान देने वाले और दुनिया के लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत इतिहास के इस महान नेता महात्मा गाँधी की पवित्र सामाधि पर आने का सम्मान प्राप्त करने का अवसर दिए जाने के लिए आभारी हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार