16 सितंबर, 2010

मुंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई से एक बड़ी ख़बर आ रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज में अफ़रा तफ़री मची हुई है. वजह है आतंक की एक फोन कॉल. बीएसई को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरी बिल्डिंग की जांच की जा रही है. मुंबई पुलिस की टीमें, कमांडोज़ और बम निरोधक दस्ता मौके पर हैं.

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में गुरुवार सुबह ठीक 9 बजकर 15 मिनट पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने सख़्त लहज़े में कहा कि एक आत्मघाती हमलावर बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज की बिल्डिंग में घुस गया है.

कॉल करने वाले ने धमकी दी कि ठीक 10 बजकर 5 मिनट पर बिल्डिंग को उड़ा दिया जाएगा. हालांकि वो वक्त गुज़र चुका है लेकिन क़रीब 30 माले की इस इमारत की जांच-पड़ताल जारी है. अब माना जा रहा है कि ये धमकी किसी की शरारत हो सकती है लेकिन पुलिस कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार