19 अगस्त, 2010

चार लाख लोगों को देश निकाला

अमेरिका ने वर्ष 2009 में लगभग चार लाख लोगों को देश से निकाल दिया। आंतरिक सुरक्षा विभाग का कहना है कि इनमें से एक चौथाई से ज्यादा लोग अपराधी थे।
विभाग का कहना है कि इनमें विदेशी नागरिकों की संख्या 393,000 थी। इनमें से अधिकांश पड़ोसी देश मैक्सिको के नागरिक थे जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं थे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें 128,000 लोग अपराधी थे। निकाले गए लोगों में सबसे ज्यादा 72 फीसद पड़ोसी देश मैक्सिको के नागरिक थे।
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनकी सरकार आव्रजन नीति में सुधार के लिए काम करेगी। अमेरिका में 1.1 करोड़ लोग वैध दस्तावेजों के बिना रह रहे हैं और इनमें से अधिकांश लोग पड़ोसी लैटिन अमेरिका के हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार