27 अगस्त, 2010

शिक्षक पकाते हैं खाना, छात्र धोते हैं बर्तन

मध्याह्न भोजन योजना की योजना आयोग द्वारा की गई समीक्षा में पता चला है कि 14 राज्यों में शिक्षक मध्याह्न भोजन पकाने, परोसने, सामग्री की व्यवस्था करने के काम से जुड़े हैं।

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में डॉ. टी सुब्बीरामी रेड्डी के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, नौ राज्यों में छात्र मध्याह्न भोजन पकाने और परोसने के बाद बर्तन धोने का काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि मध्याहन भोजन योजना के दिशा निर्देश 2006 में कहा गया है कि शिक्षकों को ऐसे उत्तरदायित्व न सौंपे जाएँ, जिससे स्कूल में अध्यापन प्रक्रिया बाधित हो।

सिब्बल ने बताया कि मंत्रालय ने आठ अक्तूबर 2009 को सभी राज्य सरकारों को पत्र लिख कर दोहराया है कि शिक्षकों को मध्याह्न भोजन योजना के काम में न लगाया जाए।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार