11 अगस्त, 2010

दिल्ली पुलिस सबसे ज्यादा भ्रष्ट

दिल्ली सरकार ने बुधवार को स्वीकार किया कि भ्रष्टाचार विरोधी शाखा के रिकॉर्ड के अनुसार दिल्ली पुलिस सबसे भ्रष्ट संगठन है।

गृह राज्यमंत्री एम. रामचंद्रन ने मोहम्मद अदीब के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा के रिकॉर्डों के अनुसार अन्य संगठनों की तुलना में दिल्ली पुलिस के खिलाफ अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ 2010 में अब तक 13 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2009 में 20, 2008 में 13, 2007 में 18 और 2006 में 16 मामले दर्ज किए गए थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार