11 अगस्त, 2010

बिहार में नाव डूबी, 20 बच्चों की मौत

बिहार में उफनती कोसी में बुधवार की शाम 50 यात्रियों से भरी एक नाव सुपौल जिले के ब्रम्होत्तर घाट के पास डूब गई। इस हादसे में 20 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 10 और लापता बताए गए हैं। नाव में सवार रहे 20 लोगों के तैरकर नदी से बाहर आने की सूचना है।

बच्चों की मौत की पुष्टि जिला परिषद सदस्य रवींद्र कुमार रमन ने की है। उनके अनुसार 20 बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जिलाधिकारी कुमार रवि का कहना है कि घटना की सूचना उन्हें भी मिली है। बचाव एवं राहत दल को रवाना कर दिया गया है। उन्होंने मामले की जांच कराने की बात भी कही। जिला परिषद सदस्य के अनुसार नाव में सवार सभी लोग हरिहर पंचायत के रहने वाले थे, जो किसी भोज समारोह में भाग लेने जा रहे थे। इनमें अधिकांश बच्चे थे। क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण यह दुर्घटना हुई। लापता बच्चों की तलाश की जा रही है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार