02 अगस्त, 2010

अमरनाथ गुफा का शिवलिंग पिघला

अमरनाथ में 3888 मीटर की ऊँचाई पर प्राकृतिक रूप से बनने वाला बर्फ का शिवलिंग पूरी तरह पिघल गया है, जो सामान्य तौर पर हर साल श्रावण मास के खत्म होते-होते पिघलता है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बर्फ के पवित्र शिवलिंग का अब अस्तित्व नहीं दिखाई देता क्योंकि यह 29 जुलाई को पूरी तरह पिघल चुका है। रक्षाबंधन तक करीब दो महीने चलने वाली अमरनाथ यात्रा के दौरान एक महीने की अवधि में चार लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। तीर्थयात्रियों की यह रिकॉर्ड संख्या है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार