06 अगस्त, 2010

लेह में बादल फटने से 115 की मौत

बादल फटने के कारण लद्दाख क्षेत्र के लेह में आई भीषण बाढ़ में कम से कम 115 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा घायल हो गए
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक कुलदीप खोड़ा ने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों से अभी तक 80 शव बरामद किए जा चुके हैं। मृतकों में आर्मी सेवा कोर के तीन जवान भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना के जवानों की मदद से लेह शहर में राहत अभियान चलाया जा रहा है।
खोड़ा ने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 50 जवानों को बचाया गया है। बाढ़ के कारण यहाँ बीएसएनएल का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त हो गया है और लेह हवाई अड्डे की हवाई पट्टी को भी काफी नुकसान पहुँचा है जिससे यह इलाका शेष देश से कट गया है।
सूत्रों ने बताया कि बादल फटने और उसके कारण आई बाढ़ से पाँच गाँव प्रभावित हैं। इन गाँवों में चोगलुमसार और शापू शामिल हैं। पुराना लेह शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है और उसका बस अड्डा पूरी तरह तबाह हो गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार