10 जुलाई, 2010

घाटी में क‌र्फ्यू में ढील जारी, 20 गिरफ्तार

सोपोर और पुलवामा को छोड़कर शनिवार को कश्मीर घाटी के अन्य इलाकों में क‌र्फ्यू में ढील जारी रही और लोगों को शब-ए-मेहराज के अवसर पर विशेष नमाज अदा करने की अनुमति दी गई।

इस दौरान पथराव की घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनमें से 20 लोगों को गिरफ्तार किया। इनपर कथित तौर पर भीड़ को उकसाने के आरोप हैं।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार रात हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद पिछले चार दिनों से जारी क‌र्फ्यू में ढील दी गई, ताकि लोग शब-ए-मेहराज के अवसर पर हजरतबल दरगाह में विशेष नमाज अदा कर सके।

इस बीच, कमरवारी, नाज सिनेमा, नौहट्टा और मायसुमा इलाकों में आज सुबह कुछ प्रदर्शनकारी सड़कों पर निकल आए जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया। इसके बाद मायसुमा में बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई।

इधर, शब-ए-मेहराज के अवसर पर हजरत मोहम्मद से जुड़े अवशेषों की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग हजरतबल दरगाह पर एकत्र हुए। पहली नमाज के लिए दरगाह पर करीब 4,000 लोग एकत्र हुए।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार