28 जून, 2010

1.63 करोड़ नए मोबाइल ग्राहक बने

दूरसंचार ऑपरेटरों ने मई माह में 1.63 करोड़ नए मोबाइल फोन ग्राहक बनाए, जिसके साथ ही देश में कुल फोन ग्राहकों की संख्या 65.39 करोड़ से अधिक हो गई है।

दूरसंचार नियामक ट्राई के आज जारी आँकड़ों के अनुसार देश में मई के अंत तक मोबाइल फोन धारकों की कुल संख्या 61.75 करोड़ हो गई। अप्रैल में देश में मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 60.12 करोड़ थी। इसके साथ की देश में फोन घनत्व (प्रति 100 व्यक्तियों पर फोन) 55. 38 प्रतिशत हो गया है।

निजी क्षेत्र की भारती एयरटेल ने मई में 30 लाख नए मोबाइल ग्राहक बनाए हैं। इसके साथ ही भारती के कुल मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 13. 36 करोड़ पर पहुँच गई है। वोडाफोन ने माह के दौरान 25.9 लाख नए मोबाइल फोन ग्राहक बनाए और उसके कुल मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 10.63 करोड़ पर पहुँच गई है।

मई में आइडिया सेल्युलर ने 14.3 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े, जबकि एयरसेल ने 16 लाख नए ग्राहक बनाए। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 28 लाख नए ग्राहक बनाए जबकि टाटा टेलीसर्विसेज के ग्राहकों की संख्या में 23.2 लाख का इजाफा हुआ।

मई में सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ने 10.5 लाख तथ एमटीएनएल ने 39811 नए ग्राहक बनाए।

माह के दौरान फिक्स्ड लाइन फोन ग्राहकों की संख्या 3.68 करोड़ से घटकर 3.63 करोड़ रह गई। फिक्स्ड लाइन फोन बाजार में सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल की हिस्सेदारी 84.32 प्रतिशत है। आँकड़ों के अनुसार, माह के दौरान ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 2.67 प्रतिशत के इजाफे के साथ 90 लाख से बढ़कर 92.4 लाख पर पहुँच गई।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार