29 मई, 2010

सीबीएसइ की परीक्षा में मारी बाजी


राजेश कानोडिया , नवगछिया
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में नवगछिया के बिशाल बैभव ने सर्वोच्च अंक ९५% को हासिल कर नवगछिया सहित पुरे जिले का मान बढाया है। जो नवगछिया के बाल भारती स्कुल का छात्र रहा है तथा परीक्षा एस के पी विद्या बिहार (भागलपुर) से दी है। विशाल के दादा सदानंद सनगाही एवं पापा सुनील कुमार सनगाही नौगछिया कचहरी में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। माता कुशल गृहणी है। बहन तनवी किरण एवं पल्लवी प्रिया भी स्नातक हैं। विशाल अपनी इस सफलता का प्रथम श्रेय अपने दादा जी को देता है, जिन्हों ने बचपन से ही अंग्रेजी की शिक्षा दी। इसके बाद अपने शिक्षक जनों का आभार व्यक्त करता है, साथ ही अपने बाल भारती स्कुल का।
विशाल के अलावे इसी स्कुल का दुसरे नंबर पर रहा राकेश खेमका ने भी अच्छा प्रदर्शन कर ९३.८% अंक हासिल किया है । जो दुर्गा प्रसाद खेमका का पुत्र है। बाल भारती स्कुल के प्रशासक पवन सराफ , अजय रुंगटा, जगदीश मावंडिया एवं शंकर लाल केडिया ने सभी छात्रों को अच्छे प्रदर्सन पर शुभकामनाएं दी है।
इसके साथ ही बेथल मिशन स्कुल के शुभम आनंद, शुभम कुमार और प्रतीक खेमका ने भी अच्छी सफलता प्राप्त की है


ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार