20 मई, 2010

ज्यादा ताकतवर है आयशर ट्रेक्टर


कम समय में खेतों की ज्यादा जुताई करने में किसानों के लिए लाभ कारी है आयशर ट्रेक्टर जो कम डीजल की खपत में ज्यादा काम देता है। फलस्वरूप किसानों को रोज का फायदा होता है। खेत हो या सड़क , हर काम में माहिर है आयशर ट्रेक्टर ये बातें गूवार को नवगछिया स्थित सरस्वती ट्रेक्टर्स में आयोजित किसान गोष्ठी समारोह में आयशर ट्रेक्टर्स कंपनी के सर्विस इंचार्ज एच भी शर्मा ने उपस्थित किसानों को बताई। इसके साथ ही कंपनी द्वारा बने पुर्जे ही लगाने की सलाह भी दी तथा समय पर सर्विस कराने की सलाह दी। मौके पर कंपनी के मनीष तिवारी, नन्द किशोर शर्मा के अलावे सरस्वती ट्रेक्टर्स के निदेशक कमल किसर साहू, व्यवस्थापक मनोज यादव इत्यादि लोग मौजूद थे। जिन्होंने दर्जनों किआनों को जल्द ही डोर सर्विस की भी बात बतायी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार