05 मई, 2010

भारत में चार करोड़ से ज्यादा मधुमेह की चपेट में

diabetesनई दिल्ली. भारत में चार करोड़ से भी अधिक लोग मधुमेह के रोगी हैं और वर्ष 2015 तक इनकी संख्या 7 करोड़ तक पहुंचने की आशंका हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्नी गुलाम नबी आजाद ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में माना कि भारत में मधुमेह के रोगियों की संख्या चार करोड को पार कर गई है।

उन्होंने यह भी माना कि डायबिटीज एटलस ने चेतावनी दी है कि भारत मधुमेह रोगियों की संख्या में विस्फोटक वृद्धि की ओर बढ रहा है और वर्ष 2015 तक इससे सात करोड लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्नालय मधुमेह और हृदय रोगकी रोकथाम एवं नियंत्नण के लिए लगभग 500 करोड़ रूपये की लागत से एक राष्ट्रीय कार्यक्रम तैयार करने पर विचार कर रहा है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार