17 मई, 2010

बिकवाली से सेंसेक्स 159 अंक टूटा

यूरो मुद्रा वाले देशों में ऋण संकट के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों, निधियों की भारी बिकवाली से बंबई शेयर बाजार में गिरावट सोमवार को भी जारी रही तथा सेंसेक्स 159 अंक और टूट गया।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 16551 अंक तक लुढ़कने के बाद 159.04 अंक टूटकर 16835.56 अंक पर बंद हुआ।

पिछले सत्रों में सेंसेक्स में लगभग 271 अंक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.60 अंक टूटकर 5059.90 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारियों का कहना है कि यूरो जोन में जारी ऋण संकट का असर दुनिया में आर्थिक सुधारों पर पड़ने की आशंका है, जिससे निवेशकों में बेचैनी फैली और उन्होंने निधियों के साथ लिवाली पर जोर दिया।

लंदन सहित यूरोप के अन्य शेयर बाजार कमजोरी के रुख के साथ खुले। बिकवाली दबाव के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस टेक, रिलायंस इन्फ्रा आदि के शेयर टूटे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार