14 अप्रैल, 2010

नवगछिया को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज





कटिहार बरौनी रेलखंड में अत्यधिक महत्वपूर्ण स्टेशन है नवगछिया। इसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। यहां से कई राज्यों तथा विदेशों के यात्री उतर कर सुल्तानगंज जाते हैं। जैन तीर्थयात्री नाथनगर एवं मंदार पर्वत देखने जाते हैं। विक्रमशिला घूमने जाने के लिए पर्यटक भी यहां उतरते हैं। ये बातें क्षेत्रीय सांसद शाहनवाज हुसैन ने पूर्व मध्य रेल के मंडल रेल प्रबंधक आरके अग्रवाल को नवगछिया स्टेशन पर मंगलवार को एक समीक्षात्मक बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोसी पर भी एक बड़ा पुल का टेंडर हो गया है जिससे नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन कई गुना बढ़ जाएगा। कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव भी बढ़ेगा। इसी क्रम में नवगछिया स्टेशन को आदर्श स्टेशन में परिवर्तित करने के दौरान हो रहे विभिन्न कार्यो को भी देखा तथा महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। नवगछिया स्टेशन के दोनों प्लेटफार्मो को जोड़ने के लिए प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर एक नया पैदल उपरी पुल बनवाने तथा सड़क मरम्मत का कार्य पूरा करने तथा बिहपुर प्लेटफार्म को उंचा उठाने की बात डीआरएम से कही। इससे पहले सांसद ने स्टेशन पर कई यात्रियों से उनकी कठिनाइयों के बारे में भी पूछा। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह, विमलदेव राय, सरोज कर्मकार, भाजपा के इंजिनियर कुमार शैलेन्द्र, मुकेश राणा, प्रवीण भगत, दयाराम चौधरी, शिवनारायण जायसवाल इत्यादि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार