06 अप्रैल, 2010

पंजाब में साप्ताहिक लाटरी पर रोक

पंजाब सरकार ने राज्य में एक, दो व तीन नंबर की साप्ताहिक लाटरी पर फिलहाल रोक लगा दी है। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने राज्यों द्वारा संचालित एक, दो व तीन अंकों की इनामी लाटरी पर पिछले दिनों रोक लगाने के निर्देश दिए थे। केंद्र का मानना है कि इस तरह की लाटरी में धांधली होने की आशंका रहती है। सूत्रों के अनुसार इस समय पंजाब में साप्ताहिक लाटरी के हर हफ्ते 48 ड्रा निकलते हैं। इन्हें फिलहाल विभाग ने सस्पेंड रखने का फैसला किया है। लाटरी विभाग ने केंद्र सरकार से इस लाटरी में कुछ राहत प्रदान करने के लिए भी लिखा है क्योंकि पंजाब में एक व दो अंक की कोई लाटरी नहीं है और साप्ताहिक लाटरी तीन अंक तक है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बंपर इनाम वाली लाटरी को भी अब बढ़ाकर चार अंक तक कर दिया गया है। पंजाब को लाटरी से सालाना करीब 150 करोड़ रुपये की आमदनी होती है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार