20 अप्रैल, 2010

पाक में 172 गुरुद्वारे खोले जाएँगे

सिखों के एक संगठन ने मंगलवार को दावा किया कि पाकिस्तान सरकार ने उसके देश में मौजूद सभी 172 गुरुद्वारों को श्रद्धालुओं के लिए चरणबद्ध तरीके से खोलने पर सहमति जता दी है।

पाकिस्तान के गुरुद्वारों की यात्रा पर एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गए भाई मर्दाना यादगारी कीर्तन दरबार सोसायटी के उपाध्यक्ष सोहनसिंह ने फोन पर कहा कि पाकिस्तान सरकार उन 34 गुरुद्वारों को भी खाली कराने को राजी हो गई है, जिन पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।

सिंह ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य संसदीय सचिव रमेश लाल, पाकिस्तान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष असाई हाशमी और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख श्यामसिंह से भी बातचीत की है।

उन्होंने कहा कि नवीनीकरण के बाद ये गुरुद्वारे पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप दिए जाएँगे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार