22 फ़रवरी, 2010

छोटी सी उम्र में अभिभावक की जिम्मेदारी

राजेश कानोडिया, नवगछिया : स्लम इलाके का महज नौ साल का गुलशन छोटी से उम्र में एक अभिभावक की जिम्मेदारी निभा रहा है। उसके मासूम कंधे पर मां के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी जवान बहन की शादी की भी है, जिसे पूरा करने के लिए वह हर दिन 16 घंटे की कड़ी ड्यूटी करता है। तब जाकर वह 60 से 70 रुपया कमा पाता है। नवगछिया के नोनिया पट्टी के मुसहरी टोला का रहने वाला गुलशन कुमार सुबह पांच बजे घर से निकलता है और रात के लगभग नौ बजे घर लौटता है। इस दौरान वह रेलगाडि़यों में गुटखा बेचता है। साल भर पहले गुलशन के सर से पिता का साया छिन गया। तब से वह पूरे घर की जिम्मेदारी निभा रहा है। उसकी एक बड़ी बहन की शादी पूर्व में रंगरा थाना क्षेत्र स्थित सहौड़ा गांव में हो चुकी है। जबकि एक बहन कुंवारी है, जो घर में मां के साथ रहती है। वह बताता है कि बचपन से उसने स्कूल का मुंह नहीं देखा। गरीबी के कारण पिता पहले से ही कमाई के लिए दिल्ली, पंजाब चले जाते थे। तब उनकी अनुपस्थिति में भी घर का सारा बोझ उसके ही कंधों पर था। बताता है कि सुबह उठते ही वह नाश्ता कर शिखर व मधु गुटखा से भरा बैग अपने कंधे पर टांग निकल पड़ता है। जहां से वह रोजाना पहले नवगछिया स्टेशन आता है। यहां से शुरू होता है उसका सफर। शिखर है, मधु है, गुटखा है की आवाज लगाते हुए वह कैपिटल एक्सप्रेस में सवार हो जाता है, जहां से वह कटिहार पहुंचता है फिर कटिहार से 5609 अप अवध आसाम एक्सप्रेस में सवार होकर सारे डिब्बों में अपने ग्राहकों को आवाज देते हुए कटिहार से मानसी आता है। पुन: मानसी में हाट बाजार एक्सप्रेस में चढ़ कर गुटका बेचते हुए सेमापुर या कटिहार तक चला जाता है। रास्ते में जहां कैपिटल एक्सप्रेस मिलती है उसमें ग्राहकों को तलाश करते गुटका बेचते वापस लगभग नौ बजे नवगछिया में उतरता है। जहां से लौटकर घर आने पर सारी कमाई मां के आंचल में डाल देता है। कमाई के बारे में पूछने पर गुलशन बताता है कि गुटका का एक पैकेट 45 से 50 रुपए का आता है, जिसमें 65 पुडि़या होती है यानी 56 रुपए उठते हैं। मतलब एक पैकेट बिकने पर लगभग 20 रुपए की आमदनी होती है। कहता है कि हर स्टेशन व ट्रेन में गुटखा बेचने वाले कई होते हैं। इस कारण कमाई अच्छी नहंी होती है। उस पर भी कई जगहों पर लोग हिस्सा मांगने को तैयार रहते हैं। उनसे भी बचना होता है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार