19 जनवरी, 2010

बंगाल में बर्ड फ्लू पीड़ित मुर्गियों को मारना शुरू

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बर्ड फ्लू फैल रहा है। संक्रमण रोकने व फ्लू से पीड़ित मुर्गियों को मारने का कार्य भी शुरू हो गया है। मुर्शिदाबाद जिले के खड़ग्राम ब्लाक के 23 गांवों की मुर्गियों में बर्ड फ्लू पाए गए हैं। इस इलाके में बर्ड फ्लू के 19 मामले प्रकाश में आए हैं। इसके बाद केंद्र व राज्य स्वास्थ्य विभाग ने उक्त इलाके में मुर्गियों को मारने का कार्य शुरू कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 3300 से अधिक मुर्गियों को मारा जा चुका है। बर्ड फ्लू से संक्रमित लगभग 50 हजार मुर्गियों को मारने का निर्णय लिया गया है। तीन किलोमीटर परिधि वाले हजारबाटी और नागर इलाके में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमें तीन दिन पहले ही पहुंच चुकी हैं जबकि 20 और टीमें एक-दो दिनों में पहुंच जाएंगी। वर्तमान समय में मुर्गियों को मारने का कार्य कीर्तिपुर, मारग्राम, जयपुर, खड़ग्राम व पारुलिया इलाके में चल रहा है। मुर्शिदाबाद के जिला अधिकारी परवेज अहमद सिद्दीकी का कहना है कि आगामी तीन-चार दिनों में मारने का कार्य समाप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खड़ग्राम ब्लाक के कुल 25 गांवों में उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन ने पुलिस को भी निर्देश दिया है कि इलाके की मुर्गियों को बाहर नहीं जाने दिया जाए। इस बीच शुक्रवार को पुलिस ने चोरी से ले जाई जा रही सैकड़ों मुर्गियों को जब्त कर लिया। वहीं ब्लाक प्रशासन ने इलाके में मुर्गियों की बिक्री व खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। दूसरी ओर मुर्गी मार टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि पिछले वर्ष जब बर्ड फ्लू फैला था तो हजारों की संख्या में मुर्गियों को मारा गया था, जिसका मुआवजा अभी तक नहीं मिला है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार