28 जनवरी, 2010

14 भाषाओं में लिखें, जरूरी नहीं इंटरनेट

गूगल ने गुरुवार को एक डेस्कटाप एप्लीकेशन साफ्टवेयर लांच करने की घोषणा की। इससे कंप्यूटर इस्तेमाल करने वाले लोग एक 'रोमन की-बोर्ड' का इस्तेमाल कर 14 भाषाओं में से किसी भी एक भाषा में शब्द टाइप कर सकेंगे।

यह सुविधा अभी गूगल की वेबसाइट पर उपलब्ध है, लेकिन अब लोग इसका आफलाइन [बिना इंटरनेट कनेक्शन] संस्करण भी लाभ उठा सकेंगे। कंपनी ने अपने ट्रांसलिट्रेशन आईएमई सुविधा को नि:शुल्क उपलब्ध कराया है।

कंपनी ने यह सुविधा भारत में ही विकसित की है और यह अरबी, बांग्ला, फारसी, गुजराती, हिंदी, कन्नड], मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में उपलब्ध है।

लोग इसे गूगल की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और यह विंडोज-7, विस्टा, एक्सपी को सपोर्ट करता है।

गूगल इंडिया के वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक राहुल राय चौधरी ने कहा, हमारा आईएमई साफ्वेयर सोल्यूशन भारतीयों को अपनी अपनी भाषाओं में संदेश लिखने और स्थानीय भाषाओं के जरिए नेट पर संवाद करने की सहूलियत देता है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार