17 अक्तूबर, 2009

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी मनाई दीवाली

विश्व शांति के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास, दस डाउनिंग स्ट्रीट में पहली बार हर्षोल्‍लास के साथ दिवाली मनाई गयी. ब्रिटिश प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने इसे ‘‘ऐतिहासिक मौका’’ करार दिया है.

ऐतिहासिक क्षण करार दिया
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने मुस्कराते हुए कहा, ‘‘डाउनिंग स्ट्रीट के लिए यह एक महान क्षण है. हमलोगों के लिए महान दिवस है. डाउनिंग स्ट्रीट में पहली बार दिवाली मनाया जाना ब्रिटेन के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है. यह एक ऐतिहासिक मौका है.’’ ब्राउन औपचारिक रूप से दीया जलाने के बाद अपने सरकारी आवास के पिल्लारेड रूम में खचाखच भरे लोगों को संबोधित कर रहे थे.

भारतीय समुदाय के लागों की सराहना
ब्रिटेनवासियों के जीवन में भारतीय समुदाय के सांस्कृतिक और आर्थिक योगदान के लिए ब्राउन ने उनकी सराहना की। ब्राउन ने कहा कि वह प्रत्येक वर्ष दिवाली मनाने का इंतजार करते रहेंगे. इस मौके पर भारत के नये उच्चायुक्त नलिन सूरी, प्रवासी भारतीय उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल, वरिष्ठ उद्यमी सर गुलाम नून, होटल व्यवसायी जोगिंदर संगार, पूर्व मंत्री कीथ वाज और प्रसिद्ध चित्रकार एम एफ हुसैन, उपस्थित थे.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार