17 अक्तूबर, 2009

ग्‍लोबल वॉर्मिंग पर समुद्र में कैबिनेट की बैठक

ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से दुनिया को आगाह करने के लिए मालदीव के मंत्रियों ने समुद्र के पानी में उतरकर कैबिनेट की बैठक की.

11 मंत्रियों ने शिरकत की
समुद्र के पानी में कैबिनेट बैठक का अनोखा कारनामा पड़ोसी मुल्क मालदीव में हो रहा है. बैठक में 11 मंत्रियों ने शिरकत की. दरअसल ग्‍लोबल वॉर्मिंग से कुछ साल में मालदीव के पानी में समा जाने की आशंका जताई जा रही है. 3 मंत्रियों को छोड़ मालदीव सरकार की पूरी कैबिनेट ने समुद्र में 6 मीटर नीचे पानी की गहराई में कैबिनेट की बैठक कर प्रस्‍ताव पर दस्‍तखत किए.

राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद नाशिद की योजना
समुद्र के अंदर कैबिनेट की बैठक का आइडिय़ा दरअसल मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद नाशिद का है. गौरतलब है कि धरती का तापमान बढ़ने से आर्कटिक की बर्फ पिघल रही है और समुद्र में जलस्तर बढ़ने से मालदीव जैसे देशों के डूबने का ख़तरा है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार