04 अक्तूबर, 2009

अफगानिस्तान में आठ अमेरिकी सैनिक मरे

अफगानिस्तान में आठ साल की मौजूदगी में अमेरिकी सेना को उस समय जबरदस्त नुकसान का सामना करना पड़ा, जब सैकड़ों तालिबान आतंकवादियों के हमले में आठ अमेरिकी सैनिक मारे गए।

अधिकारियों ने रविवार को कहा कि पूर्वी नूरीस्तान प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने पर्वतीय सीमावर्ती इलाके में दो चौकियों पर जबरदस्त हमला किया। इस इलाके में अलकायदा और तालिबान आतंकवादी काफी सक्रिय हैं।

अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल ने कहा कि इस हमले के जवाब में अमेरिकी बलों ने हवाई हमले किए जो रात भर चलते रहे। यह काफी कड़ा मुकाबला था। गठबंधन बल ने हमले का बखूबी जवाब दिया और दुश्मन को जबरदस्त नुकसान पहुँचाया, जबकि इसमें आईएसएएफ के आठ और एएनएसएफ के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।

तालिबान के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि उनके हमले में 30 विदेशी और अफगान सैनिकों की मौत हो गई और तालिबान ने कामदेश जिले के पुलिस प्रमुख के साथ 30 अफगान नेशनल आर्मी सैनिकों को पकड़ लिया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार