23 अक्तूबर, 2009

भारत-चीन सीमा पर चौकियाँ होंगी मजबूत

भारत सरकार ने शुक्रवार को इस बात का संकेत दिया है कि चीन से लगने वाली सीमा पर सैन्य चौकियों को मजबूत करने तथा बर्फीली सीमाओं की हिफाजत करने वाले सैनिकों के लिए आधुनिक हथियार और विशेष वाहन खरीदने की उसकी योजना है।

गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के 48वें स्थापना दिवस पर कहा कि हम आईटीबीपी का पुनर्गठन करने की योजना बना रहे हैं। इस योजना में सीमा चौकियों को मजबूत करने का कदम भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि भारत तिब्बत पुलिस बल चीन से लगने वाली साढ़े तीन हजार किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा करता है।

चिदंबरम ने कहा कि आईटीबीपी को उपकरणों से सुसज्जित करने के लिए निगरानी उपकरण, आधुनिक हथियार और विशेष वाहन की भी खरीददारी की जाएगी।

गृहमंत्री ने कहा कि सीमा पार प्रायोजित आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर की स्थित, पूर्वोत्तर में उग्रवाद और कई राज्यों में नक्सलवाद के कारण देश कठिन दौर से गुजर रहा है। उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि हमारे पास उन चुनौतियों से निपटने की ताकत और क्षमता है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार