23 अक्तूबर, 2009

बंगाल में मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय वायुसेना का एक मिग-27 लड़ाकू विमान शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के समीप एक चाय बगान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया।

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। हाशीमारा एयरबेस से उड़ान भरने के बाद यह करीब एक बजकर दस मिनट पर एयरबेस से लगभग 15 किमी दूर न्यू जलपाईगुड़ी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट गौतम विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही सुरक्षित बाहर आ गए।

अधिकारियों के अनुसार भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं। यह इस साल की नौवीं दुर्घटना थी। इन नौ हादसों में भारतीय वायुसेना के एक विमान की दुर्घटना भी शामिल है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार