15 अक्टूबर, 2009
डेविड हसी का विजयी छक्का
विक्टोरिया ने बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स को 7 विकेट से हराया
चैम्पियंस लीग टी-20 के सुपर आठ मुकाबले में विक्टोरिया बुश रेंजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। अनिल कुंबले के एक ही ओवर में डेविड हसी ने तीन छक्के लगाकर मैच का पटाक्षेप किया।
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम विक्टोरिया बुश रेंजर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 127 रन बना लिए थे। जवाब में विक्टोरिया ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 133 रन बना डाले।
विजयी टीम के एबी मैक्डोनल्ड ने शानदार गेंदबाजी करके 21 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए। डेविड हसी 31 (15 गेंद, 3 छक्के) और कैमरुन व्हाइट 6 रन बनाकर नाबाद रहे। एंड्यू मैक्डोनल्ड को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। कप्तान कुंबले द्वारा फेंका गया पारी का 16वाँ ओवर काफी महँगा साबित हुआ और इसी ओवर की दूसरी, चौथी और पाँचवीं गेंद पर हसी ने छक्का उड़ाकर मैच विक्टोरिया की झोली में डाल दिया।
विक्टोरिया का पहला विकेट 48 रन के कुल स्कोर पर पैवेलियन लौटा। ब्रेड हॉग को बिना गेंद की लाइन में आए बगैर स्ट्रोक खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा। 96 के योग पर विक्टोरिया का दूसरा विकेट रॉब क्यूनी के रूप में आउट हुआ।
डेल स्टेन की गेंद पर क्यूनी का कैच राहुल द्रविड़ ने लपका। इसके बाद एलन ब्रीजर्ड (21) मर्व का शिकार हुए। इसके बाद डेविड हसी और कैमरून व्हाइट ने मोर्चा संभाला और वे टीम को जीत दिलाकर ही बाहर लौटे।
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स की टीम मनीष पांडे की विस्फोटक शुरुआत का लाभ नहीं उठा सकी। मनीष ने 28 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाए, जबकि पारी का दूसरा आकर्षण 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ रहे।
टी-20 की शैली में राहुल ने खुद को ढाला और 3 चौकों व 1 छक्के की मदद से 35 गेंदों में 33 रन बनाए। बालचन्द्र अखिल 13 गेंदों पर 18 और रिलाफ मर्व 6 गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पूर्व अनिल कुंबले ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाँचवे ओवर में बेंगलुरु का पहला विकेट रॉबिन उथप्पा (13) का पैवेलियन लौटा, जिन्हें मैके ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद जल्दी-जल्दी तीन विकेट और आउट हुए। मनीष पांडे ने 28 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 39, विराट कोहली ने 6, रोज टेलर ने 2 रनों का योगदान दिया।
राहुल द्रविड़ ने एक छोर मजबूती से थाम रखा था, लेकिन 33 रनों के निजी स्कोर पर मैक्डोनल्ड ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। यह अलग बात रही कि टीवी रिप्ले में गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी। 18वें ओवर में छक्का लगाने के प्रयास में मार्क बाउचर (5) रन बनाकर मैके की गेंद पर बुजार्ड के हाथों लपके गए।
इस मैच में बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को आराम दिया गया है जबकि मनीष पांडे और डेन स्टेन को अंतिम 11 खिलाड़ियों में जगह दी गई है।
अनिल कुंबले की अगुआई वाली बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स की टीम अपने घरू मैदान चिन्ना स्टेडियम में मैच खेल रही है। स्थानीय दर्शकों का अपार समर्थन मिलने के बावजूद सिर्फ मनीष पांडे और राहुल द्रविड़ ही अपनी शानदार बल्लेबाजी से संतुष्ट कर सके।
ध्यान दें
प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .
लोकप्रिय समाचार
-
जान-माल पर ख़तरे की आशंका के मद्देनज़र सरकारी अंगरक्षक पाने वाले 'वीआईपी' श्रेणी के लोग सबसे ज़्यादा बिहार में हैं. इनकी संख्या...
-
महाराष्ट्र अंतर्गत कुर्ला के नेहरू नगर थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा घूस लेने का मामला प्रकाश में आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 35 प...
-
जाट समुदाय को आरक्षण की मांग को लेकर करीब 150 प्रदर्शनकारी आज केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के यहां स्थित आवास में घुस गए जिसके...
-
रेलवे टिकटों के आरक्षण को दलालों के चंगुल से मुक्त कराने के प्रयासों के तहत रेलवे ने आरक्षण काउन्टरों पर विशेष जांच शुरू की है। इसके अलावा व...
-
बांग्लादेश में ब्लॉगरों के बाद अब सरकार ने विपक्ष समर्थक मीडिया पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बंगाली दैनिक 'अमर देश' के संपा...
-
ओवर ब्रिज नहीं बनने से रंगरा, सधुआ, चापर, मदरौनी, सहित आधा दर्जन गांव के लोगों को कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। रंगरा चौक से नेशनल हाइवे स...
-
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच हैदराबाद हाउस में शिखर वार्ता हुई। इस वार्ता के पश्चात दोनों देश ...
-
नगर पंचायत अध्यक्षा रेखा देवी के पति राम देव मंडल पर कई तरह के आरोप लगाते हुए नगर पंचायत के नियमित , दैनिक एवं संविदा कर्मचारी सोमवार को अनि...
-
जेट एयरवेज का दिल्ली जा रहा एक यात्री विमान आज सुबह ढाका हवाई अड्डे पर हवाईपट्टी से फिसल गया. दुर्घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर ...
-
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से सोमवार को कहा कि मिस्र में गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के दौरान प्रधा...