01 अक्तूबर, 2009

चीन की नजर में कश्मीरी भारतीय नहीं!

वक्त-बेवक्त अरुणाचलप्रदेश पर अपना हक जताने वाला चीन अब कश्मीर को लेकर भभारखिलाबुराई के बीज बो रहा है। ताजा मामला वीजा से जुड़ा है, जिसमें चीनी दूतावास द्वारा कश्मीरियों के लिए अलग आवेदप्रक्रिया अपनाने की बात सामने आई है।

समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया की मानें तो चीनी दूतावास में वीजा के लिए कश्मीरियों से अलग से आवेदन पत्र िए जा रहे हैं। उन्हें दूतावास में पासपोर्ट पर स्टाम्प लगाने को भी कहा गयहै। वीजा का आवंटन दूसरे पेपर किया जा रहा है।

भारत सरकार ने इस पूरे मामले पर कड़ी आपत्ति जताई है। उसका कहना है चीन द्वारा जारी ऐसे किसी भी वीजा को वैधानिक नहीं माना जाएगा। सरकार ने इस संबंध में सारे एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया है, ताकि किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को रोका जा सके।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार