15 अक्तूबर, 2009

लालगढ़ से सुरक्षा बल हटाए जाएँ-ममता

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने समस्याग्रस्त लालगढ़ से संयुक्त सुरक्षा बल को तत्काल हटाए जाने की माँग करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि माकपा ने क्षेत्र में नियंत्रण स्थापित करने के प्रयास के तहत सुरक्षा अभियान का उपयोग आतंक फैलाने के लिए किया है।

ममता ने पार्टी की बैठक के बाद कहा कि हमारी माँग है कि केंद्र लालगढ़ से संयुक्त बल हटाने के लिए कदम सुनिश्चित करे, जहाँ माकपा संयुक्त बल की मदद से गाँव के बाद गाँव पर नियंत्रण कर रही है। उन्होंने क्षेत्र में आर्थिक विकास शुरू करने के लिए तुरंत कदम उठाने की माँग करते हुए आरोप लगाया कि माओवादी तथा माकपा मिले हुए हैं और वे मासूम ग्रामीणों को प्रताड़ित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल माँगों पर जोर देने के लिए दिल्ली जाएगा जबकि दूसरी टीम राज्यपाल से मिलेगी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार