21 अक्तूबर, 2009

संसद का शीतकालीन सत्र 19 नवंबर से

संसद का शीतकालीन सत्र 19 नवंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा।

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की संसदीय मामलों की समिति (सीसीपीए) की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल ने बताया कि सत्र में कुल 24 बैठकें होंगी।

बजट सत्र के बाद सरकार और विपक्ष दोनों ने एक साल में संसद की कम से कम सौ बैठकें सुनिश्चित करने का समर्थन दिया था। यह राय भी रखी गई थी कि शीतकालीन सत्र छह सप्ताह का होना चाहिए।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की राय है कि संसद की एक साल में कम से कम 110 बैठकें होनी चाहिए। अभी तक संसद का शीतकालीन सत्र चार सप्ताह का होता आया है। यह नवंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हो कर क्रिसमस से कुछ दिन पहले तक चलता है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार