21 सितंबर, 2009

ईद की बधाई

दिल्ली समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में ईद-उल-फितर सोमवार को मनाई जाएगी। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ईद की मुबारक बाद दी है।

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुहम्मद मुकर्रम अहमद ने रविवार को यहां कहा, 'आज चांद देखा गया, ईद कल मनाई जाएगी।' राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने देशवासियों को ईद की मुबारक बाद देते हुए कहा कि रमजान के पवित्र महीने के समापन पर मनाया जाने वाला यह त्योहार खुशी और प्रसन्नता लाता है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ईद का त्योहार सादगी, भाईचारे और परस्पर मेलजोल की निशानी है। यह हमारी गंगा-जमुनी तहजीब की सच्ची भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार सहिष्णुता, अमन-शांति व मिलजुलकर रहने की हमारी भावना को और मजबूत करेगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार