01 सितंबर, 2009

सांसद, विधायक को सलाम करें कर्मचारी

राजस्थान सरकार ने जारी किया फरमान
राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों को अब नौकरी के साथ-साथ विधायक और सांसदों की 'चाकरी' भी करनापड़ेगी। इसके तहत उन्हें केवल नेताओं का हर फोन सुनना अनिवार्य किया गया है, बल्कि आते-जाते सलाम भीकरना होगा। ऐसा करने पर उनकी शामत सकती है।
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो राजस्थान सरकार ने ऐसा तालिबानी फरमान सूबे के सारे सरकारी कारिंदों के लिएमंगलवार को जारी किया है। इसके मुताबिक अब सांसद और विधायकों का सम्मान हर कर्मचारी की पहलीप्राथमिकता होना चाहिए। दोनों ही जनप्रतिनिधियों की बात पर तत्काल अमल करना भी कर्मचारियों के लिएकिसी भी दूसरे कार्य से ज्यादा अहम होगा।
फरमान के मुताबिक कर्मचारी अब विधायक और सांसद का हर समय अभिवादन करेंगे। उनके फोन आने परतत्काल उन्हें सुनेंगे और कहे अनुसार काम को अंजाम देंगे।
भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में संभवतः यह पहला मौका है, जब किसी प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों केलिए ऐसा कोई आदेश जारी किया हो।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार